इंडियन बैडमिंटन लीग का नाम बदलकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग रखा गया

नई दिल्ली । भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) का नाम बदलकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) कर दिया है। यह लीग 2 से 17 जनवरी 2016 तक चलेगा।
आयोजकों ने आने वाले समय में लीग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और आगे ले जाने के लिए नाम बदलने का निर्णय लिया है। यह नाम लीग के लिये ज्यादा बेहतर है और यह अन्य देशों के लिए एक वैश्विक मंच शामिल होगा
बाई के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ने कहा कि इस स्तर पर लीग का नाम बदलने के लिए यह एक सुविचारित निर्णय था। हम प्रीमियर बैडमिंटन लीग को सभी हितधारकों के साथ और अधिक आकर्षण रुप में वैश्विक स्तर पर देखना चाहते हैं। हम बैडमिंटन की दुनिया में पीबीएल को सबसे अधिक देखने वाली लीग बनाना चाहते हैं। लीग का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 2 जनवरी को मुम्बई में होगा और फाइनल दिल्ली में 17 जनवरी को होगा।