पार्षद ने विधायक प्रतिनिधि को किया ढाई सौ ग्राम आटा भेंट

नगरपालिका परिषद बैठक में पार्षद, अध्यक्ष के बीच पानी और सफाई को लेकर हुई तकरार
अशोकनगर | सोमवार को दोपहर में नपा कार्यालय के सभाग्रह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 17 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में नपा सीएमओ, नपा अध्यक्षा, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं सांसद विधायक प्रतिनिधी और महिला पार्षदों के पति भी उपस्थित रहे बैठक 12:30 बजे से शुरु हुई। जैसे ही बैठक शुरु हुई पार्षदों ने अध्यक्षा पर सबाल खड़े करना शुरु कर दिया। पार्षदों द्वारा नपा अध्यक्ष एवं नपा सीएमओ पर शहर की सफाई को लेकर सवाल खड़े कर दिये पार्षद मनोज शर्मा ने कहा कि नपा में सफाई कर्मीयों का पता नहीं है, कहां पर काम कर रहे हैं। यह सफाई कर्मी वार्डो में दिखाई नहीं देते हैं। इससे सफाई भी सही से नहीं हो पाती है। शहर में जगह-जगह गंदगी का आलम है। जो सफाई कर्मी काम नहीं करता है उस पर कार्यवाही की जाये। शहर में नल कनेक् शन एवं पानी सप्लाई और पाईप लाईन बिछाने को लेकर भी चर्चा की गई। सांसद प्रतिनिधी महेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि पूर्व परिसद द्वारा शहर के लिए नल कनेक्शन दिये गये थे उन कनेक्शनों में बिलम्व होने का क्या कारण है। यह कनेक् शन लोगों को सीघ्र चालू कराये जाये। सांसद प्रतिनिधी का अध्यक्ष द्वारा फूल माला भेंट कर स्वागत सम्मान भी किया गया। इसके बाद नगर पालिका की बैठक में काफी देर तक गहमा-गहमी के बाद ऐजेन्टे के विन्दुओं पर चर्चा हुई।लेकिन बीच में ही यादव पार्षद विधायक प्रतिनिधी पहलवान साहू के सामने आकर बोले की आपने जिस समय नगरपालिका की सपथ ली थी। उस समय कहा था कि हम दोनों पति-पत्नियों को ढाई सौ ग्राम आटा ही चाहिए। नपा में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे, और न खायगें न खाने देगें। लेकिन नपा में तो भ्रष्टाचार खूब हो रहा है। पार्षद यही तक नहीं रुके विधायक प्रतिनिधी साहू को ढाई सौ ग्राम आटा भी भेंट कर दिया। और आंगे से नगरपालिका की व्यवस्थाये सुधारने की बात कही। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि सांसद निधी से तो नपा में हैडपम्प लगवाये गए हैं। लेकिन विधायक निधी से नगरपालिका में कोई भी हैडपम्प नहीं लगा है। विधायक भी नपा को अपन निधी की राशि देकर शहर में हैडपम्प लगवायें। आगामी बैठक में विधायक महोदय को भी बुलाया जाये और चर्चा कर उनसे विधायक निधी की राशि की मांग रखी जाये। बैठक से पहले से ही नगरपालिका कार्यालय में पार्षद भट्ट के पति द्वारा सफाई को लेकर बैठक का वहिस्कार करने की भी मांग उठाई और एक आवेदन नगरपालिका मुख्य अधिकारी को भी देकर सही से सफाई कराने की मांग थी।
इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा
नये बस स्टेण्ड पर दुकानों का निर्माण एवं बीज निगम के सामने भी दुकानों का निर्माण कराया जाये। लीड संस्था के बंगले में दुकानों का निर्माण भी नपा द्वारा कराया जाये, जिला पंचायत के अध्यक्ष महोदय के पत्र क्रमांक 53 दिनांक 11.12.2015 को भी चर्चा में लाया गया। फिल्टर प्लांट स्थित दुकानों की छतों पर दुकानों का निर्माण, फिल्टर प्लांट पर गेरेज का निर्माण, शासन से स्वीकृत अनुदान राशि से बढ़ी फायर विग्रेड क्रय, बस स्टेण्ड से कुढ़ी घाट तक नाला निर्माण, वार्डो में आवश्यक्तानुसार पाईप लाईन डालने, बस स्टेण्ड पर ओवर हैड टंकी निर्माण। वार्ड नम्बर 1 में त्रिलोकपुरी कालोनी के मुख्य मार्ग पर डामरीकरण। वार्ड नम्बर 8 में दुबे लॉज से माता मन्दिर रोड ओवर ब्रिज तक डामरीकरण का कार्य। वार्ड नम्बर 12 बाल्मीक मंदिर वाली सड़क वा नाली निर्माण, वार्ड नम्बर 13 लम्बरदार मोहल्ला की मैन सड़क का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्राप्त डी.पी.आर की निविदा स्वीकृती पर विचार, तुलसी सरोवर तालाब को नगरपालिका के हस्तांतरण करने बाबत् नपा की बैठक में सभी की सहमती से चर्चा हुई।