Home > Archived > नमी युक्त हवाओं ने रोकी ठंड की गति

नमी युक्त हवाओं ने रोकी ठंड की गति

अगले तीन दिनों तक नरम रहेगा पारा


ग्वालियर। ग्वालियर व चम्बल अंचल में शीत लहर का प्रकोप फिलहाल थम गया है क्योंकि अब जम्मू कश्मीर से नमी युक्त हवाएं आ रही हैं। इन हवाओं ने ठंड की बढ़ती गति पर ब्रेक लगा दिया है, जिससे पारे के तेवर भी कुछ नरम पड़ गए हैं। इससे पिछले दिनों की अपेक्षा अगले तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप कम रहेगा। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।
यहां बता दें कि गुजरे शुक्रवार को शीत लहर के चलते न्यूनतम पारा इस सीजन में पहली बार लुढ़क कर 3.3 डिग्री पर आ गया था, लेकिन रविवार को न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री उछलकर 5.9 डिग्री पर आ गया, जो औसत से महज 0.6 डिग्री कम है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को न्यूनतम पारा 10 डिग्री पर पहुंच सकता है। इसी प्रकार शुक्रवार को अधिकतम पारा 22.2 डिग्री पर था, लेकिन रविवार को यह बढ़कर 25.9 डिग्री पर पहुंच गया, जो औसत से 3.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह हवा में नमी 83 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से 05 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी घटकर 50 फीसदी रह गई, जो सामान्य से 02 फीसदी कम है। रविवार को आसमान साफ रहने से चटक धूप निकली, साथ ही हवाएं शांत रहीं। इस कारण आज दिन में ठंड का ज्यादा असर नहीं था, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर बढ़ गया।
दस्तक दे सकते हैं बादल
भोपाल के मुख्य मौसम विज्ञानी अनुपम कश्यपि ने बताया कि इस समय जम्मू कश्मीर में पश्चिती विक्षोभ सक्रिय है, जहां से नमी युक्त हवाएं राजस्थान होते हुए ग्वालियर व चम्बल अंचल तक पहुंच रही हैं। इसी कारण दिन व रात दोनों समय के तापमान में वृद्धि हो रही है। इसी के चलते अगले 24 घण्टे में आसमान में छुटपुट बादल भी आ सकते हैं, जिससे न्यूनतम पारा 10 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। श्री कश्यपि ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 दिसम्बर तक रहेगा। इस दौरान पिछले दिनों की अपेक्षा ठंड का असर कम रहेगा, लेकिन 31 दिसम्बर से फिर से शीत लहर चल सकती है, जिससे एक जनवरी से तापमान फिर से गिरेगा और ठंड का असर बढ़ेगा।

Updated : 28 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top