आधार लिंक कराएं, वर्ना सब्सिडी बंद

गुना। रसोई गैस सिलेंडरों की सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी है, अन्यथा 1 जनवरी से उन्हें गैस सिलेंडर व सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके चलते इन दिनों गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, साथ ही आधार कार्ड भी धड़ल्ले से बनवाए जा रहे है। इधर, गैस एजेंसी के कर्मचारी उपभोक्ताओं को फोन व मैसेज के जरिए अलर्ट कर रहे हैं। शहर में तीन गैस एजेंसी हैं। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एजेंसी से उन्हें फोन किए जा रहे हैं। भोपाल कंपनी से मैसेज से अलर्ट कर रहे हैं। ऐजेंसी संचालकों के मुताबिक 31 दिसंबर तक गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं कराने पर उपभोक्ताओं को 1 जनवरी से गैस सिलेंडर और सब्सिडी नहीं मिलेगी।

Next Story