जनवरी में संभव नहीं बांग्लादेश-जिम्बाब्वे टेस्ट श्रृंखलाः नजमुल

नई दिल्ली। अगले साल जनवरी में बांग्लादेश-जिम्बाब्वे टेस्ट श्रृंखला से पीछे हटते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन का कहना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले साल बांग्लादेश का खेलना संभव नहीं हो सकता है। नजमुल ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि अगले साल होने वाले एशिया कप और टी-20 विश्व की तैयारियों के कारण हम जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले साल जनवरी में टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सकते।
अगले साल जनवरी में दो टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए जिम्बाब्वे की टीम को आना था जबकि अगले साल मार्च-अप्रैल में टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है। बांग्लादेश को टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट खेलना है। हसन ने आगे कहा कि टी-20 विश्व की तैयारियों को लेकर मैं खिलाडि़यों और मुख्य कोच चांदिका हाथुरुसिंघा व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा।
Next Story
