Home > Archived > राजनाथ सिंह ने किया सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण 2016 का वायदा

राजनाथ सिंह ने किया सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण 2016 का वायदा

राजनाथ सिंह ने किया सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण 2016 का वायदा
X

नई दिल्ली | गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज वायदा किया कि सरकार अगले साल देश में अधिक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता होगी। वर्ष 2015 के समापन के नजदीक आ जाने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है, खासकर जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में।
राजनाथ ने कहा, हम देश में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल होने की कामना करते हैं। महिलाओं की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता रही है। हम अपराध और हिंसा के गिरती दर को 2016 में और भी कम करना चाहते हैं।
गृहमंत्री ने 2015 को अपने मंत्रालय के लिए उल्लेखनीय वर्ष करार दिया। उन्होंने कहा, सुरक्षा परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है। जम्मू कश्मीर और वाम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं में कमी आई है। सुरक्षा माहौल में सुधार के लिए हमने कई कदम उठाए हैं और पहल की हैं।
राजनाथ ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की जांच तेज करने के लिए 2015 में जांच इकाइयां गठित करना नरेंद्र मोदी सरकार के इरादों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उसकी चिंता का एक संकेत है।
उन्होंने कहा, पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण करना भी 2015 का एक महत्वपूर्ण कदम है। गृहमंत्री ने कहा कि अग्रसक्रिय कदमों की वजह से भारत-बांग्लादेश सीमा से पशुओं की तस्करी में कमी आई है।

Updated : 27 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top