बनना चाहिए स्टेडियम 500 ने किए हस्ताक्षर

फिर खेली कांग्रेस ने सड़क पर क्रिकेट
गुना। शहर में भव्य स्टेडियम बनना चाहिए, इस मांग को लेकर आज कांग्रेस ने अपने आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिस पर 500 लोगों ने हस्ताक्षर कर मांग को अपनी सहमति प्रदान की। गौरतलब है कि आंदोलन स्टेडियम निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है। इसी क्रम में आज फिर कांग्रेसियों ने सड़क पर क्रिकेट खेलकर विरोध प्रगट किया। इस बीच गुना और बमोरी के बीच प्रतीकात्मक मैच खेला गया। इसमें विधायक महेंद्र सिंह और क्रिकेट एशोसिएशन के सुनील अग्रवाल ने टीमों का नेतृत्व किया। इस दौरान श्री शुभम ने कहा कि अगर स्टेडियम के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी नहीं होती है तो फिर सड़क पर ही खेलना होगा, इसके लिए अभ्यास अभी से शुरु कर देना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होने इसके कारण लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया। बमौरी विधायक महैन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में कल 27 दिसंबर को संषर्घ समिति के सदस्य शहरवारियों के पास जाकर धरना में शामिल होने का आह्वान करेंगे।
सुशासन शिविर का बहिष्कार
स्टेडियम को प्रशासकीय स्वीकृति नहीं देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह सिसौदिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन शिविर कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। इसकी जानकारी विधायक ने कलेक्टर को पत्र भेजकर भी दी है। पत्र में उन्होंने १० बिंदुओं को उठाया है। उनका कहना है कि स्टेडियम की लागत ११ करोड़ थी, स्वीकृति न मिलने के कारण अब लागत १८ करोड़ हो गई है। इसके अलावा बहिष्कार का कारण विधायक ने खाद्यान्न पर्ची न मिलना, बिजली न मिलना, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा न मिलना, जर्जर स्कूल भवन, पानी की समस्या और समय पर राहत राशि न मिलने को भी बताया है।