आखों में मिर्ची झोंककर चेन लूटी

*दहशत फैलाने चलाई गोली
*दम्पत्ति के साथ नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

ग्वालियर। शहर में सुरक्षा व्यवस्था का बदमाशों ने शुक्रवार की रात माखौल उड़ाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। दुकान बंद करके घर लौट रहे सुनार दम्पत्ति को नकाबपोश बदमाशों नें आंखों में मिर्ची झोंककर पत्नी के गले से चेन लूट ली और भागते समय गोली चलाकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोले का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव कॉलोनी में रहने वाले रामू सोनी की पिंटो पार्क मे सुनार की दुकान है। रात सवा नौ बजे के करीब रामू सोनी अपनी पत्नी शिल्पा के साथ दुकान बंद करके एक्टिवा से घर लौट रहे थे। बताया गया है कि गाड़ी पर आगे जेवरातों से भरा बैग रखा हुआ था। पति-पत्नी घर के पास ही पहुंचे ही थे कि तभी मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश बदमाश आए और बैग लूटने का प्रयास करने लगे। रामू ने बैग नही छोड़ा और बदमाश अपने इरादे में जब नाकाम होते दिखे तो उन्होने दम्पत्ति की आंखों में मिर्ची झोंक दी। आंखों में मिर्ची लगते ही शिल्पा के गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ली। बदमाश ने चेन लूटने के बाद कट्टा निकाला और गोली चला दी। पति-पत्नी की आवाज सुनकर बस्ती के लोग घरों से बाहर आ गए। बदमाश लूटपाट करने के बाद मौके से फरार हो गए। रात को लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और आसपास बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कहीं सुराग नही मिल सका। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story