राम और कृष्ण मंदिर की मांग करने वाले मंत्री पर गिरी गाज
X
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में कृष्ण मंदिर की मांग करने वाले अखिलेश के मंत्री पर गाज गिरी है। अयोध्या में राम मंदिर के लिए पत्थर तराशे जाने के विवाद के बीच ऎसी मांग करने वाले यूपी के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने ओमपाल नेहरा से लालबत्ती छीन ली है। इतना ही नहीं, राज्यमंत्री का दर्जा भी खत्म कर दिया है।
आपको बता दें कि यूपी के बिजनौर में मनोरंजन कर के सलाहकार और प्रदेश में राज्य मंत्री का दर्जा पाये नेता ओमपाल नेहरा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में कृष्ण मंदिर बनाने की जरूरत है। नेहरा ने मुस्लिम समाज से मंदिर बनाने में सहयोग की अपील की थी। अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाए नेहरा का ये बयान इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन राम मंदिर का मुद्दा गर्मा चुके हैं। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी मुस्लिमों की करीबी मानी जाती है ऎसे में अखिलेश की पार्टी के इस नेता के बयान से पार्टी की अंदरूनी राजनीति गर्मा गई और इसकी शिकायत मुलायम सिंह यादव से की गई। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके बयान से काफी आहत हुए और राज्यमंत्री का दर्जा छीनने का फैसला किया।