Home > Archived > रेलगाडिय़ों की रफ्तार में बाधक नहीं बनेगा कोहरा!

रेलगाडिय़ों की रफ्तार में बाधक नहीं बनेगा कोहरा!

शीघ्र लागू होगी दुर्घटना चेतावनी प्रणाली


ग्वालियर। रेलगाडिय़ों की गति पर अब कोहरा प्रभाव नहीं डाल सकेगा। कोहरे से निपटने के लिए रेलवे शीघ्र ही एक ऐसी प्रणाली उपलब्ध कराने जा रहा है जिसके चलते इंजन चालक धुंध में भी ट्रेन को तेज रफ्तार से चला सकेंगे। इसके लागू होते ही यात्रियों को भी सर्दी के दिनों में गाडिय़ों के विलम्ब से चलने के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार यह स्वदेशी विकसित दुर्घटना चेतावनी प्रणाली विश्व में सबसे सस्ती है। इसे लागू करने पर प्रति किलोमीटर अनुमानित खर्च 10 लाख रुपए आएगा। इसे भारतीय रेल के ट्रंक रूट दिल्ली-मुगलसराय और दिल्ली-झांसी के बीच अगले वर्ष मार्च के बाद लागू किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 2016-17 के रेल बजट में इसे लागू किया जा सकता है। यह प्रणाली विश्व की तीसरी सबसे बड़े रेल नेटवर्क 66000 किलोमीटर हिस्से को कवर करेगी। आगामी रेल बजट में भारतीय इंजीनियरों की यह तकनीक प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया पहल का एक सार्थक कदम होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रोजेक्ट पायलट की सफल रिपोर्ट पर दक्षिण मध्य जोन में सिकंदराबाद मंडल के 250 किलोमीटर लम्बे ट्रैक पर पहले इसका ट्रायल किया गया। देश भर में इस सिस्टम की श्रृंखला के लिए उचित मार्ग प्रशस्त किया गया है। यह रेलवे बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस प्रणाली को लागू करने में कैसे और कितना धन आवंटित कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रणाली देश में रिसर्च डिजाइन्स एण्ड स्टेन्डर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ)द्वारा तैयार की गई है।
यह होगा फायदा
इस प्रणाली द्वारा तीन किलोमीटर की दूरी तक के स्टेशनों के बीच, आगे के रास्ते, धुंध, एवं रात की स्थिति के बारे में लोको पायलट को जानकारी दी जा सकती है।

Updated : 24 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top