राष्ट्रपति ने मिलाद-उल-नबी की शुभकामनाएं दी

X
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश एवं देश से बाहर रहने वाले भारतीयों को मिलाद-उल-नबी की शुभकामनाएं दी है।
मिलाद-उल-नबी की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अपने जीवन में दया, सहिष्णुता, सेवा तथा मानवता जैसे मूल्यों को अपनाया एवं उनका प्रचार किया। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर प्यार एवं वैश्विक भाइचारे को बढाने के लिए इन्ही गुणों को अपनाना चाहिए।
Next Story
