बिजली नहीं, आ रहे बिल

जिला पंचायत अध्यक्षा को सुनाई ग्रामीणों ने व्यथा
अशोकनगर। जिला मुख्यालय से सटे गांव में शहरी बिजली की रोशनी तो मिल रही है पर बिजली नही मिल रही है। बावजूद इसके बिजली कम्पनी द्वारा ग्रामीणों को बिल थमाएं जा रहे हैं। सोमवार को मारूप गांव के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बाईसाहब यादव एवं पूर्व विधायक देशराज सिंह यादव को बिजली व्यथा सुनाई।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा पूर्व में उठा लिया गया है। जिससे गांव भर में अंधेरा पसरा है। लेकिन लगातार बिजली के बिल भुगतान करने के लिए थमाये जा रहे हैं। श्री यादव ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर उक्त विसंगति को सुधारते हुए ग्रामीणों को परेशान न करने की बात कही है। मारूप निवासी रामसिंह, अशोक, ज्ञारसा, बाबूलाल, मिश्रीलाल, विक्रम, तूफान तथा नन्नूलाल हरिजन ने विद्युत विभाग के द्वारा बिना बिजली के थमाये गये बिलों की बात कहते हुए गांव में आम रास्ते की परेशानी तथा दो हैंडपंप खराब पड़े होने के साथ-साथ मुक्तिधाम की सुविधा न होने की बात भी श्री यादव को बताई है।