Home > Archived > तीन दिवसीय हड़ताल पर राजस्व निरीक्षक

तीन दिवसीय हड़ताल पर राजस्व निरीक्षक

अशोकनगर। मप्र राजस्व निरीक्षक संघ के आह्वान पर जिले के राजस्व निरीक्षकों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। संघ के पदाधिकारियों ने इससे पहले कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि समयमान-वेतनमान, नव नियुक्त राजस्व निरीक्षकों का वेतन भुगतान, विभागीय जांचों का निराकरण, सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पुस्तक की प्रतिलिपि प्रदाय करना, गोपनीय प्रतिवेदनों मतांकन आदि मांगों के संदर्भ में बीते 3 दिसम्बर को ज्ञापन के माध्यम से मांगें की गईं थीं। संघ द्वारा की गईं मांगें पूरी न होने के कारण प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार से जिला इकाई द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की है। 21 दिसम्बर से शुरू हुई हड़ताल आगामी 23 दिसम्बर तक जारी रहेगी। यदि सकार हमारी मांगों का निराकरण नही करती है तो आगामी 28 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। संघ के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर एसके सेवले को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Updated : 22 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top