आंध्र में चल रहे है फर्जी केंद्र

जांच के लिए बिजिलेंस की टीम जीविवि आई
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के नाम पर आंध्रप्रदेश में फर्जी स्टडी सेंटर चलाने का मामला प्रकाश में आया है। इन केन्द्रों की पड़ताल के लिए सोमवार को विजिलेंस की टीम जीवाजी विवि पहुंची। टीम के पहुंचते ही पूरे विवि में खलबली मच गई। टीम ने अधिकारियों को शिकायती पत्र थमाया लेकिन यहां कुलपति तथा अन्य अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इन सेंटरों का जीविवि से कोई लेना-देना नहीं है।
आंध्रप्रदेश में जीवाजी विश्वविद्यालय के फर्जी स्टडी केन्द्र चल रहे हैं। इन केन्द्रों के जरिए अध्ययन करने वाले हर छात्र से लगभग 1लाख रुपए वसूले जा रहे हैं। सेंटरों की शिकायत होने पर सोमवार को विजिलेंस की टीम जांच के लिए जीवाजी विवि पहुंची। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने टीम को बताया कि हमने आंध्रप्रदेश में किसी भी स्टडी केन्द्र को खोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही कोई एग्रीमेंट किया है।
बिजिलेंस की टीम ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और परीक्षा नियंत्रक प्रो. डीसी तिवारी को बताया कि विजडम स्टडी सर्कल ओचम मैदान बारागंल में स्टडी केन्द्र चल रहे हैं। इन सेंटरों पर विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कुलपति प्रो. शुक्ला ने टीम को बताया कि जेयू से लगभग 400 कॉलेज संबद्ध है जो कि भिंड, मुरैना, अशोनगर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और ग्वालियर में हैं। कुलाधिसचिव प्रो. आरजे राव ने सीआईडी के डीएसपी पी. रविकुमार से दूरभाष पर बात की और बताया कि जीविवि ने आंध्रप्रदेश में स्टडी सेंटर खोलने के लिए किसी से भी एग्रीमेंट नहीं किया है।

Next Story