जेटली ने दर्ज कराया दस करोड़ का मानहानि मुकदमा

जेटली ने दर्ज कराया दस करोड़ का मानहानि मुकदमा

दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया । अगर जेटली यह केस जीत जाते हैं, तो केजरीवाल को दस करोड़ रुपए भरने पड़ सकते हैं।
डीडीसीए में कथित घोटाले का सामना कर रहे केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज आप नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का सिविल केस तथा पाटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का क्रिमिनल केस दर्ज कराया। जेटली के मुताबिक आप नेताओं ने उन पर और उनके परिवार पर गलत और मनगढंत आरोप लगा कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है। आप पार्टी के जिन नेताओं के खिलाफ जेटली ने मुकदमा दर्ज कराया है, उनमें अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी शामिल हैं।

Next Story