Home > Archived > जमीन बंटवारे को लेकर गोली चली, एक की मौत, दो घायल

जमीन बंटवारे को लेकर गोली चली, एक की मौत, दो घायल

मुरैना। रिठौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक ही परिवार के लोगों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार को विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ धमके और एक पक्ष ने एकराय होकर फायरिंग कर दी जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायल फरियादी की रिपोर्ट पर से हत्या व हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रिठौरा थाने के ग्राम टीकरी निवासी रामचित्र व केदार सिंह के परिवार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी के चलते रविवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गये। पहले तो दोनों पक्षों में मुंहबाद, गाली-गलौच और हाथापाई हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा गया कि केदार सिंह की ओर से फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली रामचित्र के भाई मनोज पुत्र लल्ला उम्र 27 वर्ष को लगी। गोली लगते ही मनोज की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि राजू पुत्र लल्ला उम्र 25 वर्ष, रामचित्र पुत्र लल्ला उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस ने घायल फरियादी रामचित्र पुत्र लल्ला उर्फ रामदयाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टीकरी की रिपोर्ट पर आरोपी केदार सिंह पुत्र झांसीराम, आकाश उर्फ हेमंत पुत्र केदार, राहुल पुत्र केदार, बल्लू उर्फ गजेन्द्र पुत्र केदार निवासीगण टीकरी हाल सिंधे की छावनी ग्वालियर, गंगा सिंह पुत्र रामकिशन निवासी पिपरसाहना थाना गोहद तथा केदार का दामाद बंटू निवासी सिकन्दर कम्पू ग्वालियर समस्त जाति गुर्जर के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Updated : 21 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top