Home > Archived > जनता ने की सड़क व नाली बनवाने की मांग

जनता ने की सड़क व नाली बनवाने की मांग

विधायक रवि शर्मा ने सुनीं खातीबाबा क्षेत्र में समस्याएं


झांसी। नगर विधायक रवि शर्मा ने आज खातीबाबा क्षेत्र में जनता की समस्याएं सुनीं व उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण के मामले छाए रहे।
इस मौके पर वार्ड क्रमांक 22 के निवासी राजेश गुप्ता ने नगर विधायक को बताया कि भानू श्रीवास्तव के मकान से रामबाबू यादव नन्ना के मकान तक का रास्ता अत्यंत खराब है। लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। उन्होने नगर विधायक से उक्त स्थान पर एपैक्स रोड व नाली निर्माण कार्य कराने का अनुरोध किया। गौरव उपाध्याय ने योगेश सोनी से हैल्थ क्लब तक कन्जरवेंशी एवं एसके सविता के मकान के सामने नाली पर स्लैब डलवाने हेतु नगर विधायक से गुहार लगाई। खातीबाबा क्षेत्र के निवासियों ने अवगत कराया कि आरके सिंह के मकान के पास स्थित पुलिया नीचे होने के कारण पानी पुलिया से नहीं निकल पाता है। जिससे नालियां चौक हो गयी हैं। सड़कों पर पानी भर जाता है। लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है जिससे वहां के लोगों ने उक्त पुलिया को ऊंचा कराने हेतु नगर विधायक को अवगत कराया। अतुल सक्सेना 904/1 इसाईटोला की गली में नालियां मिट्टी से जाम होने से सड़कों पर पानी भर कर ओवर फ्लो होने का दुखड़ा नगर विधायक से रोया।
इस मौके पर मो.अबरार, अलाउद्दीन मंसूरी, तुफैल अहमद ने कमल सिंह कालौनी में मदरसा दीओ अदब से गनी पेंटर के मकान तक की सड़क को ऊंचा कराकर लेवल कराने व नाली निर्माण कराने का आग्रह किया। दिलीप सिंह राजपूत पूर्व जिला जज के मकान से करन सिंह के मकान तक एपेक्स रोड व नाली निर्माण व जाहिद कोंचवी व भूपेंद्र सिंह बुंदेला ने दिलीप सिंह के मकान से तेज प्रकाश शुक्ला तक इंसुलेटिड केबिल डलवाने हेतु नगर विधायक को अवगत कराया। नंदनपुरा गणेश डिस्क वाले की गली में मन्ना प्रजापति के सामने दो पाले स्थापित कराने हेतु सुनील तिवारी व गौरव रावत ने बैजनाथ के मकान से नारायण के मकान तक कंजरवेंसी करवाने हेतु तथा खातीबाबा में एएस खान के मकान से दिवाकर त्रिपाठी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं केके द्विवेदी दिलदार नगर खातीबाबा ने स्ट्रीट लाईटों को टाइमर से जलवाने का अनुरोध नगर विधायक से किया दिलदार नगर में पेयजल की गंभीर समज्ञस्या विद्यमान है। लोगों ने देवेंद्र सिंह के मकान के पास हैण्डपम्प स्थापित कराने का अनुरोध किया जिससे उक्त समस्या से निजात पायी जाए। बलवीर सिंह ने श्रीमती नीलम शर्मा से हैप्पी बेकरी तक नाली निर्माण कार्य एवं इन्दू हरसोलकर के पास कण्टेनर रखवाने का अनुरोध किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को जाना। उन्होने कहा कि आप सभी के द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। इस दौरान सुधीर सिंह एड., रामबाबू यादव नन्ना, संजीव पटैरिया, पप्पन पाठक, दिवाकर त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, सुनील तिवारी, नीलम शर्मा, कुसुम कुशवाहा, राघवेंद्र राजपूत, हेमंत पचौरी, सौरभ गुप्ता, लकी सरदार, राहुल तिवारी, बलराम गुप्ता, रविन्द्र सोलंकी, पूनम देवी, विनय उपाध्याय, अरविंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Updated : 21 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top