Home > Archived > जेटली के बचाव में उतरे सहवाग और गंभीर

जेटली के बचाव में उतरे सहवाग और गंभीर

जेटली के बचाव में उतरे सहवाग और गंभीर
X

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार का कथित आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में उतर आए हैं। घरेलू राज्य दिल्ली की तरफ से ही खेलने वाले सहवाग और गंभीर ने ट्वीट करके अरूण जेटली का बचाव किया। सहवाग ने कहा कि डीडीसीए में मेरे कार्यकाल के दौरान अगर मुझे किसी खिलाड़ी के 'आश्चर्यजनक' रुप से टीम में चयनित होने की बात पता चलती थी तो मैं तुरंत इसके बारे में अरुण जेटली को सूचित करता था। जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए जेटली जी गलती सुधारते और सुनिश्चित करते थे कि योग्य खिलाड़ी को न्याय मिल सके।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से इसी वर्ष संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि डीडीसीए में किसी और से बात करना ही किसी बुरे सपने की तरह से था। मुश्किल की किसी भी घड़ी में अरुण जेटली खिलाडियों के साथ खड़े रहते थे। वहीं गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार के लिए जेटली जी को दोष देना पूरी तरह से अनुचित है। वह ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बिना जनता के पैसे का उपयोग किए हुए ही दिल्ली में स्टेडियम तैयार करा दिया। डीडीसीए में भ्रष्टाचार के लिए कुछ पूर्व खिलाड़ी जेटली जी को आरोपी ठहरा रहे हैं, जबकि जेटली जी की वजह से ही उन्होंने डीडीसीए में शानदार पदों पर मलाई काटी है।

Updated : 20 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top