पाक रक्षा मंत्री ने परमाणु शक्ति का हवाला देकर तनाव कम होने की उम्मीद जताई

कराची । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पेरिस में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच की बैठक को सकरात्मक बताया है। लेकिन साथ हीं एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है और भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्ते दक्षिण एशिया सहित पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके समकक्ष भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात दोनों देशों के बीच पिछले एक वर्षों के दौरान आए तनाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने एशिया क्षेत्र के विकास के लिए शांति को ही एकमात्र विकल्प बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात दक्षिण एशिया में तनाव को कम करने में काफी सहायक साबित हो सकती है I
जानकारी हो कि पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दोनों प्रधानमंत्रियों ने, न केवल हाथ मिलाया, बल्कि सम्मेलन से इतर बैठ कर बात भी की। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में बैठक पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘रिश्तों में आए खटाव को खत्म करने वाला’ बताया गया था।