Home > Archived > युवा उत्सव में झलकी युवाओं की कला

युवा उत्सव में झलकी युवाओं की कला

अशोकनगर | खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का रंगारंग आयोजन शुक्रवार को माधव भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी अपर कलेक्टर एसके सेवले थे। कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क अधिकारी सिद्धीकी भी उपथित रहे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से आए कलाकार एवं विभिन्न स्कूलों के युवक एवं युवतियों एवं कलाकारों ने भाग लिया और अपनी कला की प्रतिभा से अवगत कराया। कार्यक्रम में लोकगीत की 07 पार्टियां, लोकनृत्य में 03, लघु नाटिका में 03 समूहों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्यों, गायन, वादन आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथी ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने हेतु यह बहुत बढिया मंच है जिससे प्रतिभाओं को आगे बढने का भरपूर मौका मिलता है। खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। निर्णायक के रूप में कैलाश श्रीवास्तव, योगेश शर्मा, श्रीमति सीमा चावला एवं श्रीमति शीना जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र चौधरी, बलराम शर्मा एवं अभिषेक चौधरी थे। मंच का संचालन सुरभि जैन नें किया। इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वालों में वीरेन्द्र कुमार खेल विभाग, धर्मेश ओझा, राजदीप सिहं, प्रदीप सेन, सलीम कुरैशी, मुस्ताक खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक आदि सचिन चौधरी जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, अजय यादव मंडी अध्यक्ष, सत्येन्द्र कलावत अध्यक्ष अजा युवा मोर्चा के द्वारा वितरित किए गए।
परिणाम इस प्रकार रहे
भरत नाट्यम:-विधात्री भार्गव, अल्फाज कुरैशी
गिटार बादन:- रोशन एक्का, हिमांशु रघुवंशी
तात्कालिक भाषण:- कु. श्रेया गुप्ता, हेमंत योगी, सुखविन्दर सिहं
लघु नाटिका:-ब्लू चिप स्कूल ने बेटी बचाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि गोविन्द्र एवं पार्टी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Updated : 19 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top