पेंशनर्स दिवस पर बुजुर्ग सम्मानित

झांसी। उ.प्र. राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ शाखा झांसी का पेंशनर्स दिवस आईएमए भवन में इंजी. देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सहायक कोषाधिकारी राजकुमार अंजुम मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्ष इंजी. देवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजकुमार अंजुम ने 75 वर्ष के बुजुर्ग पेंशन पाने वाले राजकिशोर यादव, रामशरण पांडे, सीताराम गुप्ता, धीरज कुमार शर्मा, हाजी मोहम्मद उस्मान को सम्मानित किया गयाा। अध्यक्ष इंजी. देवेंद्र सिंह ने पेंशनर्स परिषद के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसके गोस्वामी व अनिल कुमार गुप्ता को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पेंशनर्स परिषद के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसके गोस्वामी व अनिल कुमार गुप्ता को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पेंशनर्स परिषद में निरंतर भागीदारी व रचनात्मक कार्यों में सहयोग करने वाले कुंवर लाल श्रीवास्तव, आरबी झा, शिवचरन सविता, इंजी. नईमुद्दीन, बाबूराम नामदेव, सतीशचंद्र अग्रवाल व अध्यक्ष इंजी. देवेंद्र सिंह ने शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में कुंवरलाल श्रीवास्तव, शिवचरण सविता, इंजी. नईमउद्दीन, आरबी झा व पंकज सम्राट ने अपनी कविताओं एवं रघुवीर शरण गुप्ता, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, बीआर नामदेव, एडीएम श्रीवास्तव, गुरू प्रकाश तिवारी, उस्मान अश्क, अरमान ने गीत, गजले व भाषणों से चार चांद लगा दिए। इसके बाद मुख्य अतिथि सहायक कोषाधिकारी राजकुमार अंजुम व वरिष्ठ लेखाकार हृदय नारायण को इंजी. पीएन गुप्ता, पंकज सम्राट व बीआर नामदेव ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजकुमार अंजुम ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ गीत सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। समारोह को सफल बनाने मेें सचिव अनिल गुप्ता, संचालनकर्ता एसके गोस्वामी, आरडी कोष्टा, हाजी मोहम्मद उस्मान का विशेष सहयोग रहा।

Next Story