Home > Archived > छात्राओं ने दिखाई हिम्मत, फब्तियां कसने पर युवक की लगाई धुनाई

छात्राओं ने दिखाई हिम्मत, फब्तियां कसने पर युवक की लगाई धुनाई

शिवपुरी। कमलागंज पुल पर बीती शाम फब्तियां कसने एवं छेड़छाड़ करने वाले युवक की चप्पलों से सरेराह पिटाई कर दी। बताया गया है कि उक्त युवक कई दिनों से ट्यूशन से लौटने वाली छात्राओं के साथ हरकतें कर रहा था। जिससे वह परेशान थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावास की युवतियां विष्णु मंदिर के पास स्थित एक कोचिंग से पढ़कर शाम 4 बजे शिव मंदिर टॉकीज के पास स्थित छात्रावास में लौट रहीं थी। जैसे ही वह कमलागंज के पुल पर पहुंची तो वहां मौजूद युवक ने युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसते हुए उन्हें रोक लिया और उनके साथ अभद्रता करने लगा और युवतियां युवक की इस हरकत से सकते में आ गई और उन्होंने युवक को हिम्मत दिखाते हुए पकड़ कर चप्पलों से धुनाई लगा दी।
ग्राउण्ड में स्टंट कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने आज कलेक्ट्रेट से एक बैठक से वापस जाते समय पोलो ग्राउण्ड में मोटर साइकिल को स्टंड कर रहे एक युवक को देखा और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश टीआई संजय मिश्रा को दिये। जिस पर पुलिस ने तत्काल पोलो ग्राउण्ड में आकर उसे पकड़ कोतवाली ले गए जहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की हैं।

Updated : 19 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top