Home > Archived > युवाओं को सुनिश्चित आय देगी अटल पेंशन योजना : सिंह

युवाओं को सुनिश्चित आय देगी अटल पेंशन योजना : सिंह

झांसी। डाक विभाग के मंडल प्रवर अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के तहत सभी डाकघर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होने बताया कि 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं के लिए चलाई गई अटल पेंशन योजना भविष्य में सुनिश्चित आय देने के लिए एक नई पहल है। जो ग्राहक इस योजना का लाभ 31 दिसंबर तक लेंगे, उन्हें अतिरिक्त सहयोग किया जाएगा। प्रवर अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मंडल के तीन जिलों झांसी, जालौन और ललितपुर में 73 विभागीय डाकघर व 534 शाखा डाकघर हैं। जिनमें 21 विभागीय डाकघरों को सीबीएस प्रणाली से जोड़ा जा चुका है, शेष को फरवरी 2016 तक जोड़ लिया जाएगा। उन्होने बताया कि डाक विभाग द्वारा संचालित डाक जीवन बीमा अब पूर्ण रुप से आनलाइन संचालित हो रही हैं। जिससे अब ग्राहकों को प्रीमियम जमा करने तथा परिपक्वता भुगतान लेने में आसानी होगी, अब घर बैठे ही यह कार्य किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि बिजिनेस पोस्ट सेवा के अंतर्गत बल्प पोस्ट बुकिंग, मोबाइल, बिजली, टेलीफोन आदि के बिल का वितरण मीडिया पोस्ट सेवा के अंतर्गत संस्थाएं, व्यापारी वर्ग, चिकित्सक व एडवोकेट आदि अपना प्रचार प्रसार मंडल के डाकघरों में विज्ञापन पटल लगाकर कर सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्ट पोस्ट सेवा के अंतर्गत अपना प्रचार पत्रक डोर टू डोर पोस्टमेन द्वारा करवाए जाने की भी व्यवस्था है। ईपोस्ट के माध्यम से ग्राहक अपना संदेश आकर्षक छूट पर देश में कहीं भी भेज सकते हैं।

Updated : 17 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top