भ्रष्ट को बचाने के लिए ईमानदार पर आरोप : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर अपने एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए एक ईमानदार को फंसाने का आरोप लगाया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने भ्रष्ट अधिकारी राजेंद्र कुमार को बचाने के लिए ईमानदार आदमी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। इन निराधार आरोपों से आम आदमी पार्टी का दिवालियापन झलकता है। वे बेईमानी की राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद जब केजरीवाल लोगों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो वह पीछे से डीडीएसी को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। इन आरोपों में कोई दम नहीं है, केजरीवाल और उनकी पार्टी की तो आदत है झूठ बोलने की। मुझे उम्मीद है कि इन हरकतों से आप पार्टी देश को भटका नहीं सकते।

Next Story