बिल देखते ही उपभोक्ता के उड़े होश, अस्पताल में भर्ती

श्योपुर। बिजली विभाग के बढ़ते कारनामे अब उपभोक्ताओं को अस्पताल तक पहुंचाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा उस समय हुआ जब उपभोक्ता द्वारा पुराने मीटर से जुड़े बिल का भुगतान पूरी तरह से कर दिया और जब नए मीटर से पहले माह का एक लाख रुपए से अधिक का बिल आया तो उसे देखकर उपभोक्ता बेहोश खाकर गिर पड़ा तथा अस्पताल में इलाज का सहारा लेना पड़ा। मामला शहर के गणेश गली निवासी सुरेश का है जहां उपभेाक्ता सुरेश के घर का सर्विस क्र. 2005001-01-20-2632060000 एस है जिस पर मीटर रीडिंग के अनुसार सितम्बर माह से आंकलित बिल थमाया जा रहा था। जिसके चलते उनके द्वारा जद्दोजहद से अक्टूबर माह में बिल का सुधार करवाकर नया मीटर लगवाया गया जिस पर विभाग द्वारा अपनी संपूर्ण कागजी कार्रवाई भी की तथा विभागाधिकारियों ने सुरेश को आश्वासन दिया कि नया मीटर लगने के बाद से उसे किसी भी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा तथा बिल भी मीटर रीडिंग मुताबिक आएगा। लेकिन निश्चिंत होकर बैठे विद्युत उपभोक्ता सुरेश की हालत उस समय अचानक बिगड़ गई जब नए मीटर से आंकलित खपत एवं पुराने मीटर की रीडिंग से जुड़े एक लाख 27 हजार से अधिक का बिल उनके हाथ में आया। बिल देखते ही सुरेश के होश उड़ गए तथा वह गश खाकर गिर पड़ा जिसे अकारण ही जिला अस्पताल के चक्कर काटने पड़ेे।