बिना ऑपरेशन के निकाली पेट से 12 एमएम की पथरी

होम्यौपैथी दवा से गलाने का दावा
गुना। होम्योपैथी चिकित्सक रागिनी चौधरी एवं डॉ. प्रीतेश जैन द्वारा एक मरीज का बिना ऑपरेशन के गॉल ब्लेडर में से १२ एमएम की पथरी निकालने का दावा किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. रागिनी चौधरी ने बताया कि किसी भी मेडिकल पद्धति में बिना ऑपरेशन के गॉल ब्लेडर स्टोन नहीं निकल सकती थी। लेकिन उनके द्वारा लीवर के इस गॉल ब्लेडर स्टोन को होम्योपैथी उपचार के माध्यम से गलाकर खत्म किया गया है। डॉ. चौधरी के अनुसार यह उपचार उन्होंने स्वयं के रिसर्च के बाद किया है, इस रिसर्च को वह शीघ्र मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजेगी। जिससे तमाम मरीजों को बिना ऑपरेशन के इस बीमारी से निजात मिल सके।
ऑपरेशन ही बताया था एकमात्र उपाय
पथरी से पीडि़त घोसीपुरा निवासी शांतिदेवी के पुत्र अभिषेक यादव ने बताया कि उनके द्वारा कई जगह ईलाज किया। इस दौरान सभी के द्वारा एक मात्र रास्ता ऑपरेशन ही बताया गया। बाद में उनके द्वारा चिरायु मॉडर्न होम्यो हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. रागिनी चौधरी को बताया। जिनके द्वारा सोनोग्राफी कराए जाने पर १२ एमएम की पथरी लीवर के राइट साइट में पाई गई। अभिषेक के अनुसार होम्योपैथी के उक्त उपचार के बाद ३ से ४ माह में उनकी मां को पथरी की शिकायत पूर्णत: खत्म हो गई। इस मौके डॉ. चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा ६-७ दिन स्टटी और दवाईयों पर रिसर्च कर उपचार शुरू किया तो परिणाम सकारात्मक देखने को मिले। डॉ. चौधरी ने दावा किया है कि अब होम्योपैथी पद्धति से इस बीमारी को पूर्णत: खत्म किया जा सकता है, लेकिन मरीजों को नियमित दवाईयां एवं संलुलित आहार लेने की जरूरत है।

Next Story