जनसुनवाई में 55 आवेदकों को सुना

अशेाकनगर।मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में अपर कलेक्टर ने जिले के विभिन्न अंचलों से आये 55 आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा आवेदनों का निराकरण किये जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में आनन्दपुर ट्रस्ट में काम करने वाले मजदूरो द्वारा पुन: नौकरी पर लिये जाने, ग्राम पंचायत रातीखेडा के उप सरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासियों ने ग्राम के सरपंच, सचिव द्वारा फर्जी तरीके से कार्य किये जाने, कोलुआ निवासी हरकुवर कोरी द्वारा बिजली बिल की राषि अधिक आने, ग्राम नरखेडा निवासी सावत्री बाई प्रजापति द्वारा मिडिल स्कूल नरखेडा से सरपंच व शिक्षक के द्वारा हटाये जाने, ग्राम झागर महुआखेडा निवासियों द्वारा पशुशेड निर्माण की शेष राशि एवं मजदूरी भुगतान कराये जाने, ग्राम फुलेदी निवासी छोटेलाल ओझा ने निरपत आदिवासी द्वारा कुटीर एवं जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने, ग्राम डंगाई निवासी हरलाल यादव द्वारा भूमि पर कब्जा किये जाने, ग्राम कचनार निवासी कृपाल सिंह यादव द्वारा सेन्ट्रल बैंक शाखा अशोकनगर से कुटीर की फाईल स्वीकृत कराये जाने, अशोकनगर वार्ड क्रमांक 15 के समस्त वार्डवासी द्वारा ऑगनवाडी भवन बनवाये जाने, ग्राम तूमैन निवासी लखन बिहारी मिश्र द्वारा संग्रहालय में मूर्ति रखवाये जाने, ग्राम सीगोंन निवासी पार्वती अहिरवार द्वारा दुर्गावती योजना के अन्तर्गत ऋण भारतीय स्टेट बैंक रेहटवास से भुगतान कराये जाने, ग्राम मांलाखेडी निवासी भवरलाल द्वारा तीन बीघा भूमि पर जबरन कब्जा किये जाने, अशोकनगर निवासी आदित्य पारासर द्वारा शहरी रोजगार योजनान्तर्गत ऋण दिलाये जाने, ग्राम महुआलमपुर निवासी बृजभान सिंह द्वारा खाद्य सामग्री न मिलने, ग्राम महुआलमपुर निवासी सुखिया बाई हरिजन द्वारा प्रार्थी को 14 माह की वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने, गऊशाला टोरिया निवासी अमरसिंह कुशवाह ने दबंग लोगों द्वारा मेरे प्लाट पर जबरन कब्जा किये जाने, चंदेरी निवासी कामता प्रसाद रैकवार द्वारा धारा 167 के संबंध में न्याय दिलाये जाने, ग्राम बायंगा निवासी यशपाल यादव द्वारा नगरपालिका में पुन: कार्य पर रखने, अशोकनगर निवासी नरेश सिंह रघुवंशी द्वारा 16 माह की वेतन दिलाये जाने, ग्राम राजतला निवासी छोटा अहिरवार द्वारा कूपन की पर्ची चालू कराये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजे गए।

Next Story