आयोजकों ने कहा, दो दिन बाद शुरू करेंगे तैयारियां

ग्वालियर। सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने तानसेन संगीत समारोह के प्रारंभ होने में अब मात्र सात दिन ही शेष हैं, लेकिन संगीत सम्राट के उपनगर ग्वालियर के हजीरा स्थित जिस समाधि स्थल पर इस कार्यक्रम का आयोजन होना है वहां अब तक कोई तैयारियां दिखाई नहीं दे रहीं। यहा स्थित उद्यान में बच्चे अवश्य ही खेलते नजर आ जाते हैं। स्थिति यह है कि यहां अब तक साफ-सफाई भी नहीं कराई गई।
सर्दी के मौसम में उद्यान में लोग धूप सेकते जरूर नजर आ रहे हंै, लेकिन शाम होते ही यह स्थल पूरी तरह से वीरान नजर आने लगता है। सुरक्षा के नाम पर यहां गार्ड जरूर नजर आते हैं लेकिन अंदर फिर भी लोग बेरोकटोक यहां घुस जाते हैं। समाधि स्थल परिसर की इस दुर्दशा के कारण कलाकार और संगीत प्रेमी काफी दुखी हैं। समारोह के लिए भले ही समिति का गठन किया जा चुका है लेकिन तैयारियां कहीं भी नजर नहीं आ रही है।
शराबी,जुआरियों का लगता है जमावड़ा
हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल के पास बने कुशवाह मैरिज गार्डन की दीवार तानसेन मकबरा परिसर से लगी हुई है। जिसके चलते यहां रात में शराबियों और जुआरियों का जमावड़ा लग जाता है, लेकिन इस ओर न पुलिस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
इन्होंने कहा

हमें समारोह की तैयारियों को लेकर चिंता है, दो दिन बाद तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
राहुल रस्तोगी
कार्यक्रम अधिकारी
संस्कृति विभाग

Next Story