आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 से 25 तक होंगे जागरूकता कार्यक्रम

विदिशा। जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर 15 से 23 दिसम्बर तक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं विकास पर आधारित योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर एमबी ओझा द्वारा आज कैलेण्डर जारी किया गया है जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी स्तर पर जागरूकता लाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा अनुसार पहले दिन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रैली एवं जन्म दिवस का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता, तीसरे दिन आंगनबाडी केन्द्रों की साफ-सफाई, मरम्मत व सजावट संबंधी कार्य किए जाएंगे। जागरूकता के तहत 18 दिसम्बर को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पांचवे दिन खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 दिसम्बर को आंगनबाड़ी किचिन गार्डन उन्नयन के संबंध में, 22 को किशोरी मेला तथा अंतिम दिन 23 दिसम्बर को स्नेह सरोकार सम्मेलनों का आयोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया जाएगा। ांगनबाड़ी केंद्रों पर 15 से 25 तक होंगे जागरूकता कार्यक्रम
