बिजौली में मिले छह मोरों के शव

ग्वालियर। अभी कुलैथ में मृत मिले 16 मोर, छह तीतर व दो परेवाओं की अंत:परीक्षण रिपोर्ट भी नही आ पाई थी कि उससे पहले ही देहात के बिजौली गांव में रविवार को 22 मोर मृत अवस्था में मिलीं। इसी क्रम में सोमवार को छह और मोरों के शव बिजौली में मिले हैं। लेकिन वन विभाग इन मोरों का अंत:परीक्षण देर रात तक नही कर पाया। मृत मोर सोमवार को देर शाम तक टिहौली बन चौकी में पड़े हुए थे।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर-दिसम्बर माह मोरों के लिए खतरनाक साबित होता है कि बुबाई में प्रयोग होना वाला कीटनाशक राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिए विनाशकारी साबित होता है।
जिसे खेतों से मोर अन्न के साथ खा लेते हैं। लेकिन वन विभाग मोर रहवासी क्षेत्रों में न तो किसानों को जागृत कर रहा है और ना ही उसने गत माह मृत मोरों की घटना से सबक लेकर कोई विशेष इंतजाम किया है।
60 से अधिक मोरों की हुई है मौत:- राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिए वर्तमान समय में ग्वालियर रेंज में घातक चल रहा है। विगत पंद्रह दिवस पूर्व कुलैथ में 16 मोर सहित 22 पक्षी, पांच दिन पूर्व पुरानी छावनी क्षेत्र के मिलावली में एवं बिजौली सहित लगभग 60 मोरों की मौत हो चुकी।
'बिजौली में शेष मोरों का अंत:परीक्षण कर जल्द ही सभी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों को इसके लिए ही जा$गृत करने की मुहिम चलाई जाएगी।Ó

ओपी चौधरी
प्रभारी मुख्य वनसरंक्षक बिजौली में मिले छह मोरों के शव

Next Story