रविवार को मेले में उमड़े सैलानी
मुरैना। लेट-लतीफी और देरी के चलते आखिरकार रविवार को मेला अपनी पूरे रंग में दिखा। इस दौरान बच्चों सहित महिलाओं पुरूषों ने मेले का आंनद लिया। खास कर झूले वालों पर अच्छीखासी भीड़ दिखाई दी। साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लोगों का अच्छा खास हुजूम दिखाई दे रहा है।
रविवार को लोगों का हुजूम मेले में उमड़ा महिला-पुरूषों के साथ बच्चों ने मेले में पहुंचकर झूलों का आनंद लिया। मेले में सभी तरह की दुकानों सजकर तैयार हो चुकी हैं, जो लोगों को अपनी ओर लुभा रही हैं। मेले में खास दो बड़े झूले, मौत का कुंआ सहित अन्य छोटे-छोटे झूलों व दुकानों पर लोगों की भीड़ लगती दिखाई दी। यहां ग्रामीण इलाकों से आने वाली महिला पुरूषों ने सर्दी से बचने के लिये कपड़े, घर के लिये क्रॉकरी व अन्य सामान की खरीददारी की। वहीं बच्चों ने अपने लिये खिलौने व अन्य पसंदीदा सामान खरीदा। मेले में पहुंंचने वाले लोग चाट का आनंद लेते भी देखे गये। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले महिला-पुरूष गुलाबी रसभरी जलेवियों का आंनद लेते दिखे, जो पूरे परिवार के साथ इसका आंनद ले रहे थे। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण युवक-युवतियों की संख्या भी अच्छी खासी थी। कोई अपने पूरे परिवार के साथ आया था, तो कोई अकेले ही मेले का आंनद ले रहा था।
पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद
पुलिस द्वारा भी मेले में भीड़ को काबू करने व कुछ घटना घटित न हो सके इसके लिये जवानों को मुस्तैदी से लगाया गया है। इसके लिये वैरीकेट्स से लेकर पुलिस जवानों की समुचित व्यवस्था की गई है, जो मेले पर हर तरफ से नजर रखे हुये है। मेले में आने वाले सैलानियों के परिजनों के खो जाने व विछड़ जाने से बचने के लिये पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया, जहां से माइक, स्पीकर के जरिये खो जाने वाले परिजनों को उनके परिवार तक पहुंचा दिया जाता है।
मौत के कुआं में दिखाए करतब
हर साल की तरह मेले में इस बार भी मौत का कुआ बनाया गया है जहां मोटर साइकिल सवार व कार चालक अपने-अपने स्टंट दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरान बाइक सवार तेजी गति के साथ कुएं में चलाते हुये अपने हाथों व शरीर को इधर-उधर मूव करते हैं, जो बाकई हैरतअंगेज है। कुंए में एक साथ कई बाइकें व कार तेज रफ्तार के साथ घूमती है।
ऊनी कपड़ों की दुकानों पर रही कम भीड़
चूंकि दिसम्बर माह में अच्छी खासी सर्दी पडऩे की उम्मीद लिये मुरैना में मेला में पहुंचे दुकानदारों को थोड़ी मायूस होना पड़ा, क्योंकि सर्दी अभी औसत से कम है, लेकिन रविवार हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास लोगों को होने लगा, जिससे इन दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिखी। रविवार को सर्दी बढऩे का अनुमान लगाते हुये लोगों ने थोड़ी-बहुत खरीदारी भी की।