नए भवन में स्थानांतरित होगी एसबीआई बैंक
भाण्डेर। भांडेर अनुभाग के सालोन बी के अंदर बस्ती में स्थित पुरानी व जर्जर बिल्डिंग में चल रही भारतीय स्टैट बैंक की शाखा अब बस स्टैंड व सरकारी अस्पताल के बीच मुख्य सड़क के किनारे नई बिल्डिंग भवन बनकर कम्पलीट हो गई है। अब पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में पहुंचने के लिए बुधबार को नई बिल्डिंग में शिफट हो जायेगी। इसके लिए बैंक प्रबंधक देवनद्र शुक्ला द्वारा 16 दिसंबर बुधवार को नई बिल्डिंग में शिफट होने के लिए तेजी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जाता है कि सालोन बी ग्राम में भारीतय स्टैट बैंक काफी पुरानी स्टैट काल जमाने से ही अंदर बस्ती में महज दो तीन कमरे बाली पुराने भवन में संचालित थी। यह भवन काफी पुराना व जर्जर होने के अलावा इसमें आवश्यकता के लिहाज से जगह भी कम पडऩे लगी थी। इसी वजह से नए भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जिसके चलते बैंक प्रबंधक द्वारा प्रसताव तैयार कर बैंक अधिकारियों को भेजा गया था। अब यह बैंक 15 लाख रू. की लागत से मुख्य सड़क पर बनकर तैयार हो गई है। इसमें सविधा के मुताबिक पर्याप्त कक्ष ए.सी. सुविधा लॉकर सुविधा पार्किंग सुविधाओं के साथ आदि सभी उपसुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं।
इनका कहना है
बैंक भवन नया बनकर तैयार हो गया है। उसमें शिफ्ट हाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को लेन देन बंद रहने से हमारी शाखा की व्यवस्था बुधवार को नए भवन में शिफ्ट हो जायेगी। और अगले दिन गुरूवार को 17 दिसंबर को ग्राहकों का लेन देन नए भवन में होगा। यह भवन ए.सी. वातानुकुलित है।
देवेन्द्र शुक्ला
प्रबंधक
भारतीय स्टैट बैंक सालोन बी