Home > Archived > जल आवर्धन से सड़कों की दुर्दशा

जल आवर्धन से सड़कों की दुर्दशा

गुना। शहर की पानी की समस्या को दशकों तक दूर करने के उद्देश्य को लेकर लागू की जा रही जल आवर्धन योजना फिलहाल तो परेशानी का सबब बन रही है। योजना के चलते सड़कों को दुर्दशा का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल योजना के तहत शहर भर में पाईप लाइन डाली जाना है, इसके चलते सड़कों को खोदा जा रहा है। अब तक कई कॉलोनियों की सड़़कें खोदी जा चुकी है और अब अंबेडकर चौराहे पर सड़क खोदी जा रही है। इसके जहां आवागमन अवरुद्व होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह रहा है।
नागरिक हो रहे परेशान
फिलहाल पाईप लाइन रपटा-कर्नलगंज मार्ग एवं अंबेडकर चौराहे के आसपास चल रही है। जिससे पूरा क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया है, साथ ही आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। योजना में कई सड़कें तो ऐसी खुद गई है जो हाल ही में बनी थीं।
नपा फिर से बनवाएगी
नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा का इसको लेकर कहना है कि पाईप लाइन डालने को लेकर खोदी गई सड़कों को नगर पालिका फिर से बनवाएगी। श्री सलूजा के अनुसार उनके रहते शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

Updated : 14 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top