उपचार न मिलने से बालिका की मौत

कई दिनों से बंद है स्वास्थ्य केन्द्र
कराहल। आदिवासी विकासखण्ड कराहल में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरासे चल रही है, जिसके चलते आए दिन क्षेत्र किसी न किसी की मौत की खबर सामने आ रही है। पिछले दिनों जहां कराहल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत की खबर सामने आई थी। वहीं गत दिवस कराहल अंचल के ग्राम पहेला में एक बालिका की मौत का मामला सामने आया है। यदि स्वास्थ्य विभाग समय पर नहीं चेता तो मौसमी बीमारियों से ग्रसित लोगों का जीना दूभर हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार ग्राम पहेला में बीते 20 दिनों से अस्पताल नहीं खुला है। ग्राम पहेला के ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल पिछले कई दिनों से नहीं खुला है, ऐसी स्थिति यहां बीमार लोगों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बुखार, दस्त, उल्टी, जुखाम आदि के मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है, इस कारण गांव की सोमबाटी पुत्री रामसिंह की मृृत्यु समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण हो गयी। उन्होंने बताया कि ग्राम में अस्पताल तो है लेकिन यह खुलता नहीं है और यदि यहां पर चिकित्सक कभी आते भी हैं तो वे यहां बीमारों के उपचार के बदले उनसे पैसे वसूलते है। यदि किसी बीमार व्यक्ति को दवाई की आवश्यकता होती है तो उससे दवाई के पैसे भी ले लिए जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। गांव के ही कल्लाराम पुत्र कोमल जो काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान है लेकिन उसका उपचार नहीं हो पा रहा। वहीं मेवाबाई पत्नी रामचरण जिसको सात माह का गर्भ है उसका भी आज तक किसी प्रकार का चेक अप नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ग्रामीण प्रतिदिन अस्पताल खुलने का इंतजार करते हैं लेकिन यहां किसी का ध्यान नहीं है जिससे बीमारियों के फैलने का संकट बना हुआ है।
कई ग्रामीण हैं बीमार
मौसमी बीमारियों के कारण ग्राम में ऐसे कई ग्रामीण है जिन्हें समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण वे बीमार हैं। ग्राम में समय पर अस्पताल न खुलने से लोगों को उपचार नहीं मिल पाता, जिससे वे वंचित बने हैं और धीरे-धीरे उनकी बीमारी बढ़ जाती है जिससे उनकी जान पर बन आती है।
इनका कहना है
स्वास्थ्य कार्यकर्ता वहां पर रहते है, यदि ऐसा मामला है तो में इसका दिखवाता हूं।
एम.एस. व्यास
बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र कराहल