राजधानी दिल्ली में सर्द हुआ मौसम
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज दिन की शुरुआत हल्की धुंध और आसमान में बादल छाए रहने के साथ हुई। दो दिन पहले हुई हल्की बरिश के बाद आसमान में घने बादलों के छाए रहने और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम काफी सर्द हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, आर्द्रता 57 प्रतिशत के साथ हवा की गति पांच किलोमीचर प्रति घंटा रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी में घने कोहरे के कारण मेट्रो संचालन में भी परेशानी हुई। वहीं, कुछ रुट की मेट्रो के देर से भी चलने की सूचना है।
मौसम विभाग अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में दिन में आसमान में घने बादल छाए रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों तक आसमान में यूं ही बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही, कहा कि सुबह और रात के कोहरे से भी दिल्ली वालों को अभी राहत अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी।