अर्जेंटीना दौरे के लिए हॉकी टीम की कमान रितु को

भुवनेश्वर। अर्जेंटीना दौरे के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने भारतीय हॉकी टीम का ऐलान किया जिसकी कमान मिडफिल्ड खिलाड़ी रितु रानी को सौंपी है। भुवनेश्वर में चल रहे राष्ट्रीय कैम्प के दौरान 18 नवंबर से शुरू होने वाले अर्जेंटीना दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने 18 सदस्यीय टीम की घोषण की है। उपकप्तानी का जिम्मा दीपिका को दिया जबकि गोलकीपर की जिम्मेदारी सविता और रजनी एतिमार्पू संभालेंगी।
भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख कोच नील एंड्रयू हॉगुड ने कहा कि टीम एकजुट होकर अभ्यास कर रही है। टीम में अनुभवी कप्तान हैं जिन्हें नेतृत्व करना अच्छे से आता है। अर्जेंटीना में हमें रियो जैसी ही परिस्थितियां मिलेंगी जिससे हमारी ओलंपिक की तैयारी को मजबूती मिलेगी। हम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस बीच अर्जेंटीना के खिलाफ भारत के आक्रमण का जिम्मा नवनीत कौर और वंदना कटारिया के जिम्मे रहेगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:-
गोलकीपर : सविता, रजनी एतिमार्पु
डिफेंडर: सुनिता लाकरा, दीपिका (उप-कप्तान), सुशिला चानू पुखरमबाम, जसप्रीत कौर, दीप ग्रेस एक्का
मिडफिल्डर: रेणुका यादव, रितु रानी (कप्तान), लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका, नमिता टोप्पो
फारवर्ड: नवनीत कौर, रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थोकचोम

Next Story