Home > Archived > थाली में रोटी व नमक रखकर उपवास पर बैठे कांगे्रसी

थाली में रोटी व नमक रखकर उपवास पर बैठे कांगे्रसी

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने फूलबाग चौराहे पर उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने थाली में रोटी व नमक रखकर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शन की खास बात ये रही कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रपत्र के अनुसार कांग्रेस नेताओं को सुबह 10 से शाम पांच बचे तक उपवास पर बैठना था लेकिन कांग्रेस नेताओं ने तीन घंटे में उठना उचित समझा। वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के केवल एक पदाधिकारी हरिओम शर्मा उपस्थित रहे। शेष चार पदाधिकारी नदारद रहे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेताओं को अनुशासन व एरजुटता का पाठ पढ़ाकर गए थे लेकिन उनके पाठ का कांग्रेस नेताओं पर कोई खास असर नहीं होता दिख रहा। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गुरूवार को आयोजित उपवास कार्यक्रम में देखने को मिला जिसमें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव उदयवीर सिंह, मदन कुशवाह व रश्मि पवार अनुपिस्थत रहे। वहीं पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कार्यक्रम के अंत में आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आमजनता की थाली से दाल गायब सी हो गई है। जबकि चुनाव से पहले भाजपा ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था।
लेकिन सरकार में आते ही लोगों के बुरे दिन आ गए। उपवास कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, प्रकाश खण्डेलवाल, महाराज सिंह पटेल, बाल खांडे, कृष्णराव दीक्षित, सुधीर गुप्ता, रामसुंदर सिंह, आनंद शर्मा, संजय यादव, लतीफ खां, कुलदीप कौरव समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Updated : 6 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top