Home > Archived > छोटा राजन मामले में मिलेगी सफलता : किरण रिजिजू

छोटा राजन मामले में मिलेगी सफलता : किरण रिजिजू

छोटा राजन मामले में मिलेगी सफलता : किरण रिजिजू
X

नई दिल्ली | गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने आज अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) को सौंपे जाने को एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि अब निश्चित रूप से छोटा राजन मामले को सुलझाने में सफलता हासिल होगी। हालाकिं उन्होंने मामले में अपनाई जा रही प्रकियाओं के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा करने से साफ इनंकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हमे प्रकिया के बारे में ज्यादा विस्तार से चर्चा नहीं करनी चाहिए क्योंकि अब वह भारत आ चुका है। मानक प्रकियाओं के तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में फिलहाल बातचीत करना सही नहीं होगा। यह बेहतर हुआ की छोटा राजन से जुड़े सभी मामलो को सीबीआई को सौंप दिया गया । यह इसलिए भी अच्छा है क्योंकि एक ही एंजेसी पूरे मामले को देख रही हैं। इससे इस केस को सुलझाने में मदद मिलेगी ।
जानकारी हो कि इंडोनेशिया ने गुरूवार को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत को सौंप दिया है । उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एक विशेष विमान से आज सुबह बाली से राजधानी दिल्ली लाया गया । दिल्ली आने के बाद छोटा राजन को सीधे सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। जंहा सीबीआई मुम्बई और महाराष्ट्र मे छोटा राजन पर चल रहे सभी मामलों की जांच करेगी ।

Updated : 6 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top