Home > Archived > रियो ओलंपिक में भारतीय शटलर दिखाएंगे दम : पादुकोण

रियो ओलंपिक में भारतीय शटलर दिखाएंगे दम : पादुकोण

मुंबई। भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण को पूरा विश्वास है कि देश के शटलर अगले वर्ष रियो ओलंपिक में अच्छा खेलेंगे। पादुकोण ने पुरूष व महिला दोनों वर्गो में भारतीय प्रतिभा की सराहना की। अगले वर्ष ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो की मेजबानी में पांच से 21 अगस्त के बीच ओलंपिक खेला जाएगा, जिसके लिए क्वालीफाइंग प्रतिस्पर्धाएं 30 अप्रैल 2016 को समाप्त होंगी।
ऑल इंग्लैंड ओपन विजेता रहे पादुकोण ने कहा कि भारत के पास इस बार कहीं बेहतर और मजबूत टीम है, जिसका प्रतिनिधित्व दुनिया की नंबर दो शटलर सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, पारूपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत तथा ज्वाला गुट्टा व अश्विनी पोनप्पा की जोडी कर रही है। पादुकोण ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार ओलंपिक में हमारे शटलर दमदार प्रदर्शन करेंगे। इस बार हमारे खिलाडियों के पदक जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं। भारतीय बैडमिंटन का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ दौर है। हमारे पास बेहतरीन खिलाडी हैं और पुरूष तथा महिला दोनों वर्गो में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं।
गौरतलब है कि पदक की सर्वाधिक संभावना वाले खिलाडियों के लिए शुरू की गई योजना की शुरूआत ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट 60 वर्षीय पादुकोण ने ही की है। पादुकोण ने कहा कि हमारे खिलाडियों के लिए सबसे अहम होगा कि वे बिल्कुल सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। रैंकिंग से यहां कोई फर्क नहीं पडता। फर्क सिर्फ इसी बात से पडता है कि दिन विशेष पर वे कैसा खेलते हैं। -

Updated : 5 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top