गुना। हनुमान चौराहे से हवाई पट्टी तक दो किलोमीटर रोड पिछले दो साल में नहीं बन सकी है,इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी एमपीआरडीसी को कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन नजीता कुछ भी नहीं निकला। जर्जर सड़क के कारण कई बार हादसे हो चुके है। हाल ही में एक बार फिर जागरुक ग्रपु ने प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर रोड बनवाने की मांग की है।गुना अशोकनगर ईसागढ़ स्टेट हाइवे के साथ उक्त सड़क का निर्माण किया जाना था लेकिन निर्माण एजेंसी ने हवाई पट्टी से हनुमान चौराहे तक का काम छोड़ दिया। बताया जाता है। दो किलोमीटर का हिस्सा ठेकेदार के कांटेक्ट में शामिल नहीं था। इस बीच सड़क और जर्जर हो गई।
जर्जर सड़क पर हुए हादसे
सड़क जर्जर होने के कारण पिछले साल दो मोटर साइकिल सवार युवकों की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई थी। इसके अलावा लगभग छह माह पहले एक मोटर साइकिल सबार भी सड़क के गड्डों में फिसल कर गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इसके अलावा गड्डों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं और जनता की परेशानी को देखते हुए जागरुक गु्रप और कैंट क्षेत्र की जनता द्वारा आंदोलन भी किया गया था।
दो साल में नहीं बन सकी हनुमान चौराहे से हवाई पट्टी तक की सड़क
Updated : 2015-11-30T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire