Home > Archived > पानी को लेकर घमासान पार्षद पुत्र की पिटाई

पानी को लेकर घमासान पार्षद पुत्र की पिटाई

शिवपुरी। इस बार कम वर्षा होने के कारण जल संकट जल्द गहराने के आसार अभी से दिखना शुरू हो गए हैं। पानी सप्लाई को लेकर वार्ड क्रमांक 5 की कांग्रेस पार्षद श्रीमती किरण सेन के पुत्र मयंक उर्फ मोन्टी सेन की आरोपी महेश गोयल ने जमकर धुनाई लगा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महेश गोयल के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 294 और 506 का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 में अभी से जल संकट गहराना शुरू हो गया है। इसके मूल में अल्प वर्षा के साथ-साथ कुप्रबंधन की भी भूमिका है। आए दिन ट्यूवबैल की मोटरें फूंक रही हैं जिससे जनता परेशान है। कल टेकरी राठौर मोहल्ला में रहने वाले महेश गोयल के घर में पानी न होने के कारण उसने पार्षद श्रीमती किरन सैन से शिकायत की लेकिन शिकायत के बाबजूद भी उसके घर पानी नही ंपहुंचा और न ही वहां लगा ट्यूवबैल खोला गया। जब महेश ने पार्षद पुत्र मयंक सैन से ट्यूवबैल खोलने के लिए कहा तो वह भी वहां नहीं पहुंचा जिससे महेश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने मयंक को पकड़ कर बुरी तरह धुन दिया। जिससे उसको चोटें आई बाद में यह मामला थाने पहुंचा और फरियादी मयंक सैन की रिपोर्ट पर से पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया।

Updated : 3 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top