ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री ने किया उन्हें नमन
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19वीं सदी के जानेमाने देश के समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की 125वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है। एक संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले 19 वीं सदी के बड़े समाज सुधारक सक्रिय प्रतिभाशाली विचारक थे। आज उनकी पुण्यतिथि है, इस मौके पर मैं महात्मा फूले को सच्चे दिल से प्रणाम करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने ज्योतिबा फूले के कार्यों पर फोकस करते हुए कहा कि इन्होंने अपना सारा जीवन शिक्षा पर केन्द्रित किया। साथ ही अपने समाज सुधार के कार्यो से कई लोगों के जीवन को विकसित व सवांरने का भी काम किया।
जानकारी हो कि भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक कहे जाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान विचारक, कार्यकर्ता, समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक, संपादक और क्रांतिकारी थे। उन्होंने जीवन भर निम्न जाति, महिलाओं और दलितों के उद्धार के लिए कार्य किया।