Home > Archived > यातायात गोष्ठी में किया नियम पालन का आहवान

यातायात गोष्ठी में किया नियम पालन का आहवान

झांसी। यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बाहर बड़ागांव गेट स्थित लार्ड महाकालेश्वर इण्टर कालेज में यातायात गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। आरटीओ सर्वेश कुमार की मुख्य आतिथ्य, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता एवं टीएसआई सुभाषचंद्र यादव तथा डा. सुनील तिवारी की विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गाड़ी को तेज न चलायें, तीन सवारी न बैठायें तथा विशेष रुप से हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने का आव्हान किया तथा शपथ दिलायी कि हम सदैव यातायात नियमों का पालन करेगें। इस अवसर पर गायत्री गुप्ता उपप्रधानाचार्य, रामकुमार शिवहरे, संजीव शर्मा, प्रगति, नीलम, अंकुर बट्टा, सुभाष टंडन, विजय मिश्रा, संजय वर्मा, मनीष चौरसिया, बृजकिशोर, राकेश, मनोज कुशवाहा, संदीप गुप्ता, कौशल गुप्ता, शिवप्रताप तिवारी, वंदना दुबे, रागिनी कुशवाहा, सपना बुधौलिया, प्रीति जारौलिया, रचना अग्रवाल, रामस्वरुप, रामस्वरुप राय, सत्यप्रकाश शिवहरे, रामेश्वर राय, राजेश राय, वंदना दुबे, सुषमा अग्रवाल, दीपक, श्वेता गुप्ता, साक्षी, प्रार्थना, सुनीता, अंकित राय आदि ने यातायात नियमों का पालन कराने का सहयोग दिया। संचालन दीपशिखा शर्मा ने एवं आभार विशाल गुप्ता प्रधानाचार्य लार्ड महाकालेश्वर इण्टर कालेज ने व्यक्त किया।

Updated : 28 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top