बस ऑपरेटर्स यूनियन ने स्मार्ट सिटी के लिये की वोटिंग

झाँसी। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये शहर की जनता पूरा सहयोग कर रही है और इसके लिए जगह-जगह राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारी संगठनों द्वारा कैम्प लगाकर जनता को जागरुक किया जा रहा है और इसके लिए वोटिंग करने के लिए जनता द्वारा स्मार्ट सिटी के फार्म भी भरवाये जा रहे हैं।
झांसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए महापौर किरन वर्मा द्वारा किए गये प्रयास से शहर की जनता इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है। वहीं शहर के समस्त व्यापारी संगठन स्मार्ट सिटी के लिए कैम्प लगाकर समस्त व्यापारियों सहित जनता को भी वोटिंग करा रहे हैं। अंतर्राज्जीय बस स्टैण्ड पर बस ऑपरेटर्स के यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा झांसी स्मार्ट सिटी के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर किरन वर्मा द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समस्त बस आपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के आवेदन फार्म भरें। वहीं बस ड्राईवरों, कन्टेक्डरों व साथ-साथ बसों के मालिकों ने भी स्मार्ट सिटी के लिये वोटिंग की।
इस दौरान महापौर किरन वर्मा ने कहा कि झांसी महानगर स्मार्ट सिटी होने पर विकास की ओर अग्रसर होगा और झांसी सौन्दर्यीकरण का रुप बनेगा। देखा जाता है कि झांसी महानगर में व्यापार की दृष्टि से व्यापारियों के लिये मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।
वहीं जनता के लिए शहर में विभिन्न प्रकार के व्यापार व अन्य सुविधाओं के लिये स्मार्ट सिटी का होना अति आवश्यक है और इस व्यवस्था में हम सभी को एक साथ होकर स्मार्ट सिटी के लिये वोटिंग करना होगी। बस स्टैण्ड पर लगाये स्मार्ट सिटी के दौरान ओमप्रकाश राय, अजीत राय, संजय पटवारी, राजू बुकसेलर, संतोष साहू, चौ.फिरोज, जावेद, रामकुमार शिवहरे, गौरी आदि रहे।