बदमाश सीसीटीवी में कैद, फिर भी बेसुराग

पेट्रोल पम्प पर लूट करने वालों की तलाश में पुलिस

ग्वालियर। पेट्रोल पम्प पर लूटपाट करने के बाद युवक को गोली मारकर फरार हुए बदमाशों के सीसीटीवी कैमरे में चेहरे आने के बाद भी पुलिस उनका सुराग नही लगा सकी है। बदमाशों का हुलिया सामने आने के बाद भी पुलिस की पड़ताल सुस्त है ऐसे और भी मामले हैं जिनमें बदमाश वारदात करते समय कैमरे में कैद हुए हैं।
तीन दिन पहले ही बिजौली गांव हाइवे के पास दो बदमाश पेट्रोल भराने के बहाने पम्प पर काम करने वाले संतोष किरार से नगदी लूटने के बाद गोली मारकर फरार हो गए थे। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बदमाशों की तलाश के लिए दौड़भाग की लेकिन सफलता नही मिली थी। पुलिस ने जब पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उनमें दो बदमाश वारदात करते कैद हो गए थे। पुलिस ने राहत की सांस की लेकर उनकी आसपास तलाश शुरू की लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका सुराग नही लग सका है।
घायल संतोष किरार जिदंगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है। जाचंकर्ता अधिकारी का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तलाश किया है लेकिन उनका सुराग नही लग सका है।
यह पहला मामला नही है जब बदमाश सीसीटीवी कैमरे में आने के बाद भी पकड़े नहीं गए हैं, हालाकि पुलिस संगीन मामलों में संदिग्धों के हुलिए का स्क्रेच बनाकर उनको ढंूढती है। जब बदमाशों के चेहरे सामने हैं तो फिर बदमाश कहां लापता हो गए समझ से परे है। इस सम्बध में देहात एएसपी योगेश्वर शर्मा का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है, फिलहाल कोई खास जानकारी मिली नही है।
देहात का मुखबिर तंत्र फेल
देहात में आज पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल हो गया है, और यही वजह है कि पुलिस को बदमाशों की सटीक सूचना या फिर लोकेशन नही मिल पा रही है। सूत्रों की मानें तो किसी समय देहात में जितनी भी वारदातों का खुलासा होता था उसमें मुखबिर की प्रमुख भूमिका रहती थी।
एटीएम से रकम चुराने वाले ठगों का नही लगा सुराग
एमटीमए से रकम निकालने वाले शातिर चोरों की गतिविधियंा शहर में बढ़ीं तो पुलिस सक्रिय हुई और पीडि़तों की शिकायत पर जब एटीमए में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला तो उनमें ठग साफ-साफ नजर आए जिनका आज तक पता नही लग सका है। डीडी मॉल, गोला का मंदिर, बाड़े पर लगे एटीएम से ठगों ने रकम धोखाधड़ी करके निकाली है।
इन वारदातों में भी पुलिस खाली हाथ
इन्दरगंज थाना के पास ज्वैलर्स शोरूम पर फौजी अधिकारी बनकर ठग ने लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर लिए थे जो आजतक नही मिले।

Next Story