इंग्लैंड ने पाक को हरा जीती टी20 सीरीज

दुबई। इंग्लैंड ने यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच शारजाह में 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही इंग्लैंड का यूएई दौरा खत्म हो जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान ने 2-0 से जीती थी, जबकि चार मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड ने 3-1 से अपने नाम की।
शुक्रवार को खेले गए टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 172 रन बनाए। जेम्स विंस ने 38, कप्तान व विकेटकीपर जॉस बटलर ने 33, जेसन रॉय ने 29 तथा जोए रूट ने 20 रन की पारी खेली। कप्तान शाहिद आफरीदी ने तीन तथा अनवर अली ने दो विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन तक ही पहुंच सकी।
अहमद शहजाद ने 28, शोएब मलिक ने 26, मोहम्मद हफीज ने 25, आफरीदी ने 24 तथा रफुतल्ला मोहम्मद ने 23 रन का योगदान दिया। लियाम प्लंकेट ने तीन तथा क्रिस वोक्स व आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। प्लंकेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Next Story