युवक की पिटाई के बाद पुलिस पर पथराव
जुआ पकडऩे गई थी पुलिस, जनता से हुई झड़प
शिवपुरी। खनियांधाना थानान्तर्गत आने वाले बंशीवट मोहल्ले में आज जुआ पकडऩे गई पुलिस द्वारा बेकसूर युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों एवं पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। युवक की पिटाई से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे टीआई के समझाने पर जनता का आक्रोश शांत हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 4 के बंशीवट मोहल्ले में 3-4 युवक जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिसकर्मी बैनी प्रसाद गौड़, रघुवीर पाल तीन अन्य आरक्षकों को लेकर वहां पहुंचे, लेकिन सभी जुआरी भाग खड़े हुए। परंतु वहीं पास में बकरी चरा रहे कल्लू पुत्र छोटेलाल केवट उम्र 27 वर्ष को पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। इसी बीच मारपीट का विरोध करने आए स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मियों का जमकर विवाद हुआ और नौबत हाथापाई तक आ गई।
इसके बाद जनता ने अपना आपा खो दिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त हो गया और और जब इस घटना की जानकारी टीआई सुरेश नागर को लगी तो वह मौके पर दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर उन्हें समझाया कि यदि इस पूरे मामले में पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और युवक का पूर्ण उपचार भी कराया जाएगा। तब कहीं जाकर जनता का आक्रोश शांत हुआ।