उत्तर भारत की 'सबसे बड़ी' लूट, 22 करोड़ कैश उड़ाए

उत्तर भारत की सबसे बड़ी लूट, 22 करोड़ कैश उड़ाए
X

नई दिल्ली, दिल्ली में एक्सिस बैंक के कैश वैन के ड्राइवर ने ही वैन से साढ़े 22 करोड़ रुपये लूट लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन से ड्राइवर ने ही साढ़े 22 करोड़ लूट लिए। इसे उत्तर भारत की अब तक की सबसे बड़ी कैश लूट माना जा रहा है।
पुलिस और कैश वैन कंपनी के मुताबिक, एसआईएस की कैश वैन दोपहर को करीब ढाई बजे विकासपुरी स्थित करंसी चेस्ट से साढ़े 22 करोड़ लेकर चली थी। वैन को ड्राइवर प्रदीप शुक्ला चला रहा था। गनमैन विनय कुमार कैश बॉक्स की सुरक्षा के लिए मौजूद था। रास्ते में श्रीनिवासपुरी रेड लाइट के पास ड्राइवर ने वैन को साइड में रोक लिया। इस बीच गनमैन विनय टॉयलेट के लिए उतरकर कुछ दूर गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रदीप वैन को वहां से यू टर्न लेते हुए तेजी से भगा ले गया। गनमैन एसआईएस के कॉरपोरेट ऑफिस ओखला फेज 1 पहुंचा। उसने करीब 3:45 बजे कंपनी को वैन के भगा ले जाने की जानकारी दी। एजेंसी के अधिकारी ने ड्राइवर प्रदीप के मोबाइल पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ मिला। वैन में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वैन काफी देर से गोविंदपुरी इलाके में एक जगह पर रुकी हुई है। कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे। करीब 5 बजे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एचपी पेट्रोल पंप के कॉर्नर पर लावारिस हालत में कैश वैन खड़ी मिली। चेक करने पर पता चला कि उसमें से 9 कैश बॉक्स गायब हैं। कंपनी के एरिया मैनेजर आनंद कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके लूट में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गनमैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर प्रदीप और गनमैन विनय दोनों यूपी के रहने वाले हैं। प्रदीप को साढ़े तीन महीने पहले ही कंपनी में रखा गया था।

Next Story