Home > Archived > जम्मू में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

जम्मू में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

जम्मू में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में फिर एक आतंकी हमला हुआ है। इस बार 7-8 आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पर स्थित सेना के एक कैंप को निशाना बनाया। तंगधार सेक्टर में स्थित यह कैंप 31 गोरखा राइफल्स का है। आतंकियों की गोलीबारी का सेना के जवानों ने जवाब दिया। हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि चार जवान घायल बताए जा रहे हैं। इसमें कर्नल रैंक का एक अफसर (204 ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर) भी शामिल है। हमले के वक्त कैंप में 70 जवान थे। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हमले के बाद गोलीबारी में आर्मी के ऑयल डिपो में भी आग लग गई। कई गाडियां आग की चपेट में आ गईं। आग को बुझाने की भी कोशिशें की जा रहीं हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। आसपास के गांवों को खाली करा दिया गया है। इसी के साथ पैरा कमांडोज को बुलाया गया है।
सैन्यबल आस-पास के जंगलों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हथियारों से पूरी तरह लैस लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमले के लिए छोटे हथियारों एवं यूबीजीएलएस का उपयोग किया। सेना का यह पोस्ट पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा के एकदम पास स्थित है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबल इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं रात के वक्त आतंकी सीमा पार से घुसपैठ करके तो नहीं पहुंचे थे। बता दें कि कश्मीर के कुपवाडा जिले में 13 नवंबर से लगातार अलग-अलग आतंकी गुटों के खिलाफ एनकाउंटर चल रहा है।
ऎसे ही एक एनकाउंटर में पिछले दिनों कर्नल संतोष महाडिक शहीद हो गए थे। कुछ दिन पहले आर्मी इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि कई आंतकी ग्रुप बॉर्डर से सटे पाकिस्तानी इलाकों में मौजूद हैं। करीब 15 दिन पहले एक आतंकी ग्रुप भारतीय सीमा में घुसा था, जिनके साथ हंदवाडा और कुपवाडा में आर्मी का एनकाउंटर हुआ था। कुपवाडा के जंगल में छिपे आतंकयिों की तलाशी के लिए आर्मी और पुलिस की एक टीम ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है।

Updated : 25 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top