Home > Archived > जनसुनवाई के आवेदक निराश न लौटें: शुक्ला

जनसुनवाई के आवेदक निराश न लौटें: शुक्ला

प्रभारी कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

अशोकनगर | जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से किया जाये। जनसुनवाई में आने वाले आवेदक निराश होकर नही लौटना चाहिए। इस आशय के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने कलेक्टे्रट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला अधिकारियों को दिये। मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में प्रभारी कलेक्टर ने जिले के विभिन्न अंचलों से आये 153 आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा आवेदनों का निराकरण किये जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को ससम्मान कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याएं सुनी गई।
जनसुनवाई में ग्राम भ्याना निवासी पूर्व सरपंच परीक्षित सिंह दांगी द्वारा आवेदन देकर कलेक्टर से गुहार लगाई कि उसे पंच परमेश्वर योजनान्तर्गत कराये गये सीसी खडंज़ा रोड की राशि का भुगतान सचिव सीटू सिंह दांगी द्वारा नही किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसे संज्ञान में लेते हुये तुरंत संबंधित सचिव को मोबाइल लगाकर निर्देशित किया कि दो दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। भुगतान न किये जाने पर निलंबन की कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया। इसी प्रकार विनोद बिहारी सक्सेना रिटायर्ड सब इंजीनियर के पेंशन प्रकरण का निराकरण जिला पंचायत द्वारा नही होने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत की स्थापना शाखा के प्रभारी को निर्देशित किया कि दो दिवस के अन्दर प्रकरण का निराकरण किया जाए। निराकरण न होने की स्थिति मेें संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रेडक्रास सोसायटी से दो हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत: जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा ऑक्सीचक्क जारौली बुजुर्ग श्रीमति प्रेम बाई के आवेदन पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 2 दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। जनसुनवाई में ग्राम जनकपुर निवासी कस्तूरी बाई द्वारा उसके हिस्से की भूमि पर कब्जा किये जाने, ग्राम चंदेरी निवासी नाथू लाल खर्गे रेकवार द्वारा चंदेरी दिल्ली दरवाजा स्थित मकान पर कब्जा किये जाने, ग्राम समेरीखेडी परगना निवासी श्रीमति नथिया बाई अहिरवार द्वारा 18 माह का वेतन आदिम जाति कल्याण विभाग से दिलाये जाने, सेमरी निवासी मोहन सिंह द्वारा खेत का रास्ता ख्ुालवाये जाने, अमर सिंह परिहार द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाये जाने, नईसराय कांकडा निवासियों द्वारा उचित मूल्य की दुकान की जांच कराये जाने, प्रकाश चंद सिंघई द्वारा स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि का मुआवजा अथवा कृषि भूमि दिलाये जाने, ग्राम ज्ञानपुर निवासी कमरून बी द्वारा भूमि दखल देने व रोके जाने, जाकलोन निवासी रघुवीर सिंह द्वारा वनआधिकार के पट्टे के संबंध में, श्रीमति शालिनी श्रीवास्तव द्वारा महिला पीटीआई के पद पर पदस्थ किये जाने, ग्राम डुढेर निवासी सुरेश द्वारा आर्थिक सहायता दिलाये जाने, चंदेरी निवासी एन.उद्दीन द्वारा मकान का धोखे से नामांतरण कराये, ग्राम नरखेडा निवासी श्रीमति कांता बाई द्वारा कृषि भूमि की जुताई बुबाई हेतु टेऊक्टर ले जाने पर बाधा डालने एवं लडाई झगडा किये जाने, गधाई निवासी विषन बाई एवं ग्राम सुरैल की दवकुवर बाई द्वारा विधवा पेंषन दिलाये जाने, लिधौरा निवासी मुन्नी बाई अहिरवार द्वारा इन्द्रा आवास कुटीर की प्रथम किस्त दिलाये जाने, शानू केवट का राज्य बीमारी सहायता से राशि स्वीकृत कराये जाने, ग्राम पलकाटोरी निवासियों द्वारा कृषकों को बीमा राशि का भुगतान नही होने, ग्राम गोहयाई निवासी षारदा बाई द्वारा शारदा स्व सहायता समूह की महिलाओं को परेशान किये जाने, जलालपुर निवासी जयपाल सिंह यादव द्वारा पाइप लाइन यथा स्थिति रखे जाने, ग्राम मडखेडा निवासी शिवा मुस्लिम द्वारा पति साहबजादे द्वारा परेषान करने एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने, ग्राम बासखेडी निवासी रतिराम द्वारा आग लगने से सामन नष्ट होने से मुआवजा दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। प्रस्तुत आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के लिए दिये गये।

Updated : 25 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top